बक्सर। शनिवार को रहसीचक पंचायत के मध्य विद्यालय परिसर में मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह के द्वारा ग्रामीणों के लिए एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत के सभी गावो के लोगों का निशुल्क जांच एवं दवाओं का वितरण किया गया।
इस शिविर में कल्याणी हर्बल एंड फूड प्राइवेट लिमिटेड के राजन तिवारी के द्वारा दवाओं का वितरण नि शुल्क किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ ए डी उपाध्याय, डॉ संजय कुमार लेप्रोस्कोपी सर्जन स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ गीता मंडल, फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर कंचन कुमारी एवं आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रोफेसर सतीश चंद्र पांडे समेत समाजसेवी शशि गुप्ता पूर्व वार्ड पार्षद एवं अधिवक्ता ललन सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान लगभग 350 मरीजों का जांच एवम दवा का वितरण किया गया। डॉक्टर एडी उपाध्याय ने भी लगभग 100 रोगियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया और हृदय रोग वाले पेशेंट को मरीजों को ठंड से बचने की सलाह भी दी। वही लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉक्टर संजय कुमार ने भी कहा कि आने वाले समय मैं अपने आप को सभी ठंड से बचा कर रखें और स्वास्थ संबंधी सलाहे समय-समय पर अपने निकटतम चिकित्सकों से लेते रहे। आयुर्वेद के सतीश चंद्र पांडे ने कहा की घुटनों की दर्द ठंड में अधिक तंग करता है इस से राहत के लिए लोगों को अश्वगंधा पाक एवं जायडिको का सेवन करने की सलाह दी। साथ ही साथ वही स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ गीता मंडल ने कहा कि स्त्रियों को अपने को हमेशा अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है साथ ही साथ उनके पास बालों की समस्याओं को लेकर बहुत सारी महिलाएं भी आई जहां उन्होंने कहा कि गर्म पानी से बालों को ना धोए और आयुर्वेदिक एवं हर्बल शैंपू कॉन्फिडेंस का इस्तेमाल करें वही डॉक्टर कंचन कुमारी ने भी कहां की एक्यूप्रेशर और आयुर्वेद के द्वारा लोग अपने घर पर बैठकर ही कुछ बेसिक ट्रीटमेंट का इलाज कर सकते हैं। मुखिया प्रतिनिधि छोटू सिंह ने सभी चिकित्सकों का स्वागत सम्मान पूर्वक किया। इस शिविर को सफल बनाने में समाजसेवी राकेश रंजन दुबे, ललन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, राजेंद्र कुमार, जगलाल जी समेत और कई लोगों की भूमिका सराहनीय रही।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments