(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के बक्सर जिला इकाई के जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी एवं उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे की अगुवाई में संगठन से बड़ी संख्या में नित नए सेवानिवृत्त सैनिक जुड़ते जा रहे है जिससे पूर्व सैनिकों का करवा शाहाबाद में बढ़ते नजर आ रहा है। वही संघ के जिला इकाई के सदस्य न सिर्फ पूर्व सैनिकों को होने वाले पेंशन इत्यादी से जुड़ी समस्याओं का समाधान कराने में सफलता हासिल कर रहे है। बल्कि,जिले के तमाम शहीदों को भी उचित सम्मान दिलाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है।
इस कड़ी में पिछले दिनों पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष हरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में संगठन के दर्जनों सदस्य सदर प्रखंड के मंझरिया गाँव पहुँचे हुए थे जहाँ संघ के लोगों ने स्थानीय निवासी शहीद नायब सूबेदार घनश्याम सिंह के परिवार से मिले और उनके नाम पर गाँव मे खुले पुस्तकालय का निरीक्षण किया।
वही इस सम्बंध में जानकारी देते हुए संघ के जिलाउपाध्यक्ष सूबेदार विद्यासागर चौबे ने बताया कि संगठन को मजबूत करने वाले संघ के संरक्षक व माँ मुंडेश्वरी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ मेजर पीके पान्डेय के निर्देश पर देश के वीर सपूतों के नाम पर स्मारक बनवाने के लिए मुहिम शुरू किया है। इस कड़ी की शुरुआत करते हुए संघ के सदस्य मंझरिया गए हुये थे जहाँ सन 1962 की लड़ाई में देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले शहीद सूबेदार घनश्याम सिंह के नाम पर उनके पैतृक गांव में शहीद स्मारक बनवाने व उनके नाम पर सड़क का नामकरण करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी,स्थानीय सांसद,विधायक व मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। इतना ही नहीं शदीद घनश्याम सिंह के नाम पर बने पुस्तकालय में पुस्तकों एवं मूलभूत सुविधाओं की कमियों को दूर करने की मांग भी उठाई गई है।
जिला उपाध्याय सूबेदार विधा सागर चौबे का कहना है कि देश की रक्षा के लिए अपनी जान गवांए सभी जिले के शहीदों का पता संगठन के द्वारा लगाया जा रहा है ताकि उनके नाम पर उन्ही के गाँव में शहीद स्मारक का निर्माण करवाया जाए जिससे आने वाले पीढ़ियों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत हो। उन्होंने बताया कि अबतक के प्रयास में स्टेशन रोड स्थित शहीद पार्क में 15 शहीदों का तैल चित्र दर्शाने का काम जोरो पर चल रहा है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments