Ad Code


दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के अध्यक्ष पद का नामांकन रद्द करने को लेकर बीडीओ को लिखा पत्र-milk-produced



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  खबर कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड कार्यालय से आई है जहाँ महिला डहरक चक्कूपुर दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल कर चुकी निशा देवी की उम्मीदवारी के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई गई है। 
आपको बता दें कि समिति के सदस्य कृति कुमारी सहित कई महिला सदस्यों ने रामगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी को पत्र लिखकर आपत्ति जताई है। पत्र के मुताबिक डहरक दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के निवर्तमान अध्यक्ष निशा देवी ने दोबारा अध्यक्ष पद पर अपना नामांकन दाखिल किया है। वही आवेदनकर्ता कृति कुमारी ने निर्वाची पदाधिकारी से निशा देवी का नामांकन पर्चा रद्द करने की मांग की है। जिसको लेकर उन्होंने अपना आपत्ति जताते हुए कहा है कि माननीय न्यायालय निबंधक सहयोग समितियां बिहार में सरचार्ज वाद संख्या 22/19 का केश चल रहा है। वही बिहार सहकारी सोसायटी अधिनियम 1935 की धारा 44 ख, च नियम 03 में तथा बिहार सहकारी समिति अधिनियम 1959 के नियम 23(1) कंडिका घ,ड, च एवं (23)2 में स्पष्ट प्रावधान है कि यदि किसी सदस्य या प्रतिनिधि के ऊपर न्यायालय में मुकदमा चल रहा हो तो वैसी स्थिति में वह निर्वाचन के लिए अयोग्य माना जायेगा। हालांकि इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी रामगढ़ से टेलीफोनिक सम्पर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया तो उनसे बात नही हो पाई। 



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 









 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu