Ad Code


पूर्व मुखिया हत्याकांड में दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा- industrial-ps


(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  औधोगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझरिया गाँव में दशहरा के दिन हुए गोलीकांड में पुलिस को नई सफलता मिली है। दरअसल, पूर्व मुखिया धमेंद्र सिंह को घात लगाकर हथियारबंद अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी थी। जिसमे छ लोगों के खिलाफ थाना में नामजद एफआईआर दर्ज कराया गया था। वही इस मामले में पुलिस ने आरोपी संग्राम सिंह,पिता- शिवजी सिंह और रितु सिंह,पिता- ओमप्रकाश सिंह को दबोच लिया है। फिलहाल, पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि इससे पूर्व घटना के दिन ही भुअर सिंह नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है जिसके घर से दो जिंदा कारतूस भी मिले थे। 

मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में अभी भी तीन आरोपी नानमूटी सिंह उर्फ सुरेंद्र सिंह,बिट्टू सिंह,शक्ति सिंह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए डीआईयू की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तारी की पुष्टि औधोगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया है।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 









 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu