(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- नावानगर बिक्रमगंज मुख्य पथ पर रूपसागर स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल टेन प्लस टू में शनिवार को अग्निशमन विभाग द्वारा फायर सेफ्टी के उदेद्श्य सेेे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत अग्निशमन कर्मियों ने स्कूलों में छात्र-छात्राओं को आग से बचाव का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान अग्निशमन अधिकारी अमृत सिंह, राहुल कुमार सिंह और सुमेश्वर प्रसाद ने छात्र-छात्राओं आग से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाने के तरीके बताए। बताया कि विद्यालय में आग लगने के बाद किस तरह से स्कूल बिल्डिंग से सुरक्षित निकलने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग लगने की जानकारी तुरंत नजदीक पुलिस स्टेशन या फायर स्टेशन पर दें। आग लगने के बाद घबराए नहीं। इससे पहले अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक ड्रिल के तहत कृत्रिम आगलगी की घटना कर छात्रों को इससे निपटने का गुर बताया। इस मौके स्कूल के सभी छात्र- छात्राएं व शिक्षक- शिक्षिकाएं वह पूरा स्कूल प्रशासन प्रशासन उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments