(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- बीती रात औधोगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गाँव में आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षो के बीच गोलीबारी की घटना हुई। जिसमें एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई वही दो लोग गम्भीर रूप से घायल है जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल घटना के बाद से पुलिस लगातार मंझरिया गाँव में कैम्प कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में मंझरिया के पूर्व मुखिया धर्मेंद्र सिंह की मौत हो गई। जिन्हें 5-6 गोलियां लगने की बात कही जा रही है। वही अन्य घायलों में उनके घर के सदस्य सरोज सिंह उम्र 46 और अजय सिंह उम्र 26 वर्ष का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि इन लोगों के पैर और कमर में गोली लगी है। बहरहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments