Ad Code


सेनेटाइजर से खेलते वक्त हुआ हादसा,दस वर्षीय बच्चा जख्मी- simri-health




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  सिमरी प्रखंड के तिलक राय के हाता ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़का राजपुर गाँव में बीती रात एक दस वर्षीय बच्चा आग में झुलस कर घायल हो गया। आनन फानन में परिजनों ने बच्चे को सिमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर बताते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक घायल बच्चा कृष्णा कुमार,पिता- राजकुमार राम घर में सेनेटाइजर से खेल रहा था तभी मच्छर भगाने वाला मार्टिन को जलाया जिससे आग उसके शरीर को पकड़ लिया और बच्चे की पेट व पीठ झुलस गए।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 









 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu