Ad Code


सनकी औरत ने किया ट्रिपल मर्डर,आरोपी महिला को हिरासत में ले जांच में जुटी पुलिस- police-dumraon




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  गुरुवार को डुमराँव अनुमंडल के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बड़की गायघाट गाँव से सनसनीखेज मामला सामने आने से जिले में हड़कंप मच गया। जहाँ एक औरत पर अपने ही तीन पुत्रियों की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा है। बहरहाल,घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़की गायघाट ग्राम निवासी सुनील यादव की पत्नी पिंकी देवी अपनी तीन पुत्रियों (1) पूनम कुमारी (उम्र 11वर्षीय), (2) रूनी कुमारी (उम्र- 8 वर्षीय), (3) बबली कुमारी (उम्र- 3 वर्षीय) को पड़ोसियों की ताना मारने से परेशान होकर गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी है। इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया तो उसने अपना अपराध कबूल किया है साथ ही महिला ने बताया कि तीन दिन पहले उसकी गोतनी का एक पुत्र हुआ है और उसकी सिर्फ तीन पुत्रियां है पुत्र एक भी नही,ऐसे में लोगों के ताना से परेशान हो कर सदमे में उसने अपनी बेटियों को मार डाला। वही तीनो शवों को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाई कर रही है।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu