(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- शहर में बिना रोक टोक के तेज गति में प्राइवेट स्कूलों की वाहने धड़ल्ले से चल रही है जो कब किस राहगीर को अपना शिकार बना ले पता नहीं। शहर में गुरुवार को एक बार फिर से स्कूली बस का रफ्तार का कहर देखने को मिला जिसके चपेट में एक छह वर्षीय बच्चा आकर बुरी तरह से घायल हो गया।
मामला नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नया बाजार रोड का है जहाँ कैम्ब्रिज स्कूल के 6 नम्बर बस ने एक छोटे बच्चे को धक्का मारकर अपाहिज बना दिया। इस दुर्घटना में घायल बच्चे की पहचान उत्कर्ष आनन्द(6 वर्षीय),पिता- अखिलेश आनन्द कुमार,ग्राम मिलिकिया,थाना-मुफस्सिल के तौर पर हुई। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुँची नगर थाने की पुलिस ने बस को जब्त करते हुए आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। वही आनन फानन में घायल बच्चे को सदर अस्पताल में ले जाया गया जहाँ से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments