(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के गोलंबर स्थित अम्बेसडर होटल के समीप हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। घटना की सूचना तुरंत आग की तरह फैल गई जिससे घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। थोड़ी देर बाद नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार के अलावे प्रशासन के कई लोग पहुँच मामले की छानबीन शुरू कर दिए। हालांकि, मृतक के परिजन प्रशासन से मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। बाद में समझा बुझा कर लोगों को हटाया गया।
इस घटना में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक किसी निजी मकान में मजदूरी करता था इसी बीच उसकी पैर सीढ़ियों पर चढ़ने के दौरान फिसल गई जिससे वह गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है। वही मृतक औद्योगिक थाना क्षेत्र के छोटकी सारिमपुर गाँव का रहनेवाला 50 वर्षीय शिवनारायण राम था।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments