Ad Code


भाई को राखी बांधने मायके जा रही महिला का सड़क दुर्घटना में मौत,दो रेफर- road-accident




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  बुधवार की देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत इटाढ़ी गुमटी से आगे 11 नम्बर नहर लख पर बाइक और ऑटो रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर हुई। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वही इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सभी घायलों को आनन फानन में सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने घायल महिला शांति देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि राधिका देवी (40 वर्षीय) एवं बैजनाथ सिंह (65 वर्षीय) को बेहतर इलाज के लिए अन्यंत्र रेफर कर दिया। साथ ही दो अन्य घायलों को मामूली चोटें थी जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

वही इस घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को ऑटो गुरदास मठिया से सवारी लेकर महदह गाँव जा रही थी। इसी बीच 11 नम्बर लख पर एक अज्ञात बाइक अनियंत्रित होकर ऑटो में टक्कर मार दिया जिससे ऑटो भी अनियंत्रित हुई और सड़क पर ही पलट गई। इस हादसे में जिस महिला का मौत होने की बात सामने आई है बताया जा रहा है कि वह रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधने अपने मायके महदह जा रही थी तभी यह अनहोनी हुई और मृतका के ससुराल से लेकर मायके तक कोहराम मच गया।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu