Ad Code


भगवान भक्त के सच्चे भाव से प्रसन्न होते हैं धन-वैभव से नही- गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी- gangaputra




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बक्सर के चौसा प्रखंड के कमरपुर पंचायत अंतर्गत गंगा नदी किनारे स्थित जीयर मठ के मठाधीश सह महान संत गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी जी महराज का चतुर्मास उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जनपद के नोनहरा गाँव स्थित महादेव मंदिर के प्रांगण में पिछले कई दिनों से चल रहा है। जहाँ गंगापुत्र के द्वारा श्रीमद भागवत कथा का अमृतपान भक्तों को प्रतिदिन कराया जा रहा है। वही उन्होंने कथा के दौरान श्रोताओं को भगवान विष्णु की महिमा के बारे बताया । उन्होंने कहा कि यदि भक्त सच्चे मन से नारायण को पुकारते हैं तो स्वयं भगवान अपने भक्त की रक्षा करने के लिए अवतरित होते है। गंगापुत्र महराज ने भगवान के सभी रूपों का वर्णन करते हुए कहा कि जब जब पृथ्वी पर अन्याय,अधर्म और अत्याचार बढ़ा तबतब जगत कल्याण के लिए नारायण स्वयं धरती पर अवतरित हुए और दुष्टों का संघार किया।

बताते चलें कि आगामी 20 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यहाँ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार, भोजपुरी के लोकप्रसिद्ध गायक सह अभिनेता गोपाल राय के साथ स्टेज शो स्टार गोलु राजा सहित कई भोजपुरी कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी गायकी से समा बाधेंगे। वही इस अवसर पर गाजीपुर जनपद के डीएम एसपी सहित क्षेत्रीय सांसद व विधायक को मुख्य अतिथि बनाया गया है।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu