Ad Code


जिलाधिकारी के नेतृत्व में रेडक्रॉस टीम ने महादलित बस्ती में बाटे हाइजीन किट- friday




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- शुक्रवार को जिला पदाधिकारी सह रेडक्रॉस अध्यक्ष अमन समीर के नेतृत्व में केसठ प्रखंड में मुसहर टोली एवं अनुसूचित बस्ती की महिलाओं के बीच हाइजीन किट का वितरण किया गया. इस दौरान महिलाओं को हाइजीन के लिए किट का वितरण कर यह कहा गया कि वह अपने जीवन में साफ-सफाई को शामिल करें ताकि उनके तथा उनके परिवार का स्वास्थ्य बेहतर रहे. 

वही सचिव डॉ श्रवण तिवारी ने बताया कि हाइजीन कीट में नारियल तेल, नहाने वाला साबुन, कपड़ा धोने वाला साबुन, सेनेटरी पैड, ब्रश, पेस्ट आदि शामिल है. मौके पर उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल, अपर समाहर्ता प्रीतेश्वर प्रसाद, डुमराँव अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज मौजूद रहे.


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu