(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी मस्जिद के पास गुरुवार को देर शाम हथियार बंद अपराध कर्मियों ने एक वार्ड पार्षद के बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को आनन फानन में सदर अस्पताल में ले जाया गया। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई एवं जांच में जुट गई।
घटना के इस सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक सोहनिपट्टी मोहल्ला निवासी वार्ड नं 25 के निवर्तमान पार्षद रमेश वर्मा का 22 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार बताया जाता है। जिसे बाए पैर में गोली लगने की बात कही जा रही है वही घायल को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए अन्यंत्र रेफर कर दिया। जबकि, मौके पर पहुँची नगर थाना पुलिस जांच में जुट कर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। फिलहाल, आरोपी घर छोड़ फरार है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments