(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिले में कम्पटीशन की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, न्यू पाटलिपुत्रा कोचिंग संस्थान के द्वारा एक पहल शुरू की गई है। बता दें कि पटना के तर्ज पर बक्सर जिला मुख्यालय में पुरानी कचहरी के पास गोला घाट पर गंगा किनारे ग्रुप D टेस्ट सीरीज निशुल्क शुरू की गई है।
वही इस पहल की सराहना करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता रामजी सिंह ने बताया कि बक्सर के युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी शुरुआत हुई है। इससे गरीब परिवार के छात्रों को भी भरपूर लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को टेस्ट सीरीज चला कर अभ्यर्थियों की तैयारी को दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले दिन ही इसमें तकरीबन सौ की संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया और टेस्ट दिया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments