Ad Code


सड़क किनारे अचेतावस्था में मिली अज्ञात महिला,राहगीरों ने कराया अस्पताल में भर्ती




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को निर्माणाधिन पॉवर प्लांट के समीप अचेतावस्था में एक अधेड़ महिला मिली है। जिसे राहगीरों ने अपने निजी वाहन से पहले चौसा पीएचसी में भर्ती कराया । जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वही महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।हालांकि उसके पास कुछ पहचान पत्र नही था। जिससे महिला का की पहचान कर परिजनों को सूचना दिया जा सके।

मिली जनकारी के अनुसार बनारपुर निवासी जयराम यादव और सोनपा निवासी शिवजी यादव अपने निजी काम से चौसा थर्मल पावर के पास गए हुए थे। लौटने के दौरान सड़क के किनारे एक महिला को बेसुध पड़ा हुआ देखा तो आसपास के लोगो से पूछताछ की लेकिन सभी महिला को पहचानने इनकार कर दिए।तब जाकर दोनो युवको द्वारा  ऑटो से उसे चौसा हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया। दोनों लोगों द्वारा आसपास के गांव के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों से फोन पर  पूछताछ कर महिला की पहचान करने का प्रयास किया गया।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu