Ad Code


किसान नेता बंटी शाही ने पत्र लिखकर सूखा प्रभावित किसानों की परेशानियों से मुख्यमंत्री को कराया अवगत




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- चौगाई जिलापरिषद सदस्य सह जदयू नेता अरविन्द प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किसानों के दर्द से अवगत कराया । जिसमें उन्होंने लिखा है कि बक्सर जिले में अल्पबृष्टि होने के कारण धान की रोपाई मात्रा 20 प्रतिशत हो पाई है जबकि सावन माह आधा खत्म हो गया रोपे हुए धान को बचाने के लिये किसान को काफी मेहनत करना पड़ रहा है नहर का पानी ऊपर में ही रह जा रहा है कृषि फीडर से मात्र 8 घंटे बिजली आंख मिचौली करते हुए आपूर्ति हो रही है जिससे खेत पटवन में काफी मशक्कत उठानी पड़ रही है जलस्तर भी काफी नीचे चला गया है। क्षेत्र भर्मण के दौरान किसानों एवम मजदूर बंधुओ के साथ वार्ता के दौरान निम्न बिन्दुओ पर चर्चा किया जिसमें

1.अल्पबृष्टि को देखते हुए बक्सर जिला को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए 2.कृषि फीडर से 18 से 20 घंटे बिजली की निर्बाध रूप से आपूर्ति किया जाए 3.नहर का पानी टेल एन्ड तक पहुचाई जाए 4.कृषि बिजली को फ्री किया जाए। जो किसानों का मांग है उसपर बिचार कर उसे लागू करने की कृपा कर क्षेत्र वासियों के कष्टों को दूर करें।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu