Ad Code


सड़क हादसे में मजदूर की मौत,सबसे पहले मदद को पहुँची डायल 112 पुलिस टीम- police-team

 


(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  रविवार की देर शाम औधोगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गाँव के समीप NH-84 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक मजदूर की मौत हुई है। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना के समीप फर्नीचर दुकान पर काम करने के बाद वापस घर लौटने के क्रम में दलसागर के समीप यह दुर्घटना हुई है।

 बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का सिघनपुरा गाँव के निवासी रिशु उर्फ कन्हैया खरवार,पिता- स्व. शिवनाथ खरवार के रूप में की गई है जो लकड़ी के दुकान पर काम करने के बाद बाइक से अपने गाँव लौट रहे थे इसी बीच दलसागर में बन रहे फोरलेन पुलिया के पास बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस घटना में कन्हैया बुरी तरह घायल हो गए ।

वही जब किसी व्यक्ति के द्वारा डायल 112 पर घटना की सूचना दी गई तो कुछ ही मिनटों में पुलिस टीम मौके पर पहुँच घायल को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए पहुचाया। हालांकि, चिकित्सकों ने घायल कन्हैया खरवार को मृत घोषित कर दिया। वही मौके पर पहुँचे परिजनों का रो रो कर हाल बुरा है।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu