Ad Code


बिजली कटौती के विरोध में कार्यपालक अभियंता का युवाओं ने किया पुतला दहन- electricity




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बिजली कटौती करने पर युवा नेता गिट्टू तिवारी ने बुधवार को बिजली विभाग पहुंच कर कनीय विधुत अभियंता का पुतला दहन कर नारेबाजी की। उन्होंने बताया कि इस भीषण गर्मी में बिजली मनमानी रूप से दी जा रही है। जिसके वजह से आम जनमानस काफी परेशानी का सामना कर रहे है। बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने पर भी हालत नही सुधर रहे है।

 उन्होंने कहा कि महीने के अंत में सभी जन जब बिजली बिल जमा कर देते है तो फिर इस तरीके से बिजली कटौती करके जनमानस को गर्मी में परेशान करने की क्या जरूरत। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां की बिजली विभाग में भ्र्ष्टाचार व्याप्त हो गया है, शिकातय सुनने  वाला कोई नही है। दूर दूर से लोग तमाम तरह के कार्य को लेकर यहां पहुच रहे है लेकिन निपटारा नही कर पा रही बिजली विभाग। बिल में गड़बड़ी तो अब आम बात हो चुकी है। हाल ही चारों तरफ स्मार्ट मीटर भी लग रहे है, लेकिन क्या उसकी सही तरीके से जांच हुई है? तमाम तरह की खबरे आ रही है कि स्मार्ट मीटर के माध्यम से लूटने का काम कर रही है बिजली विभाग। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अगर शिकायते दूर नही हुई तो एक बड़ा प्रदर्शन होगा और इसका जिम्मेदार बिजली विभाग के कर्मचारी होंगे। पुतला दहन के दौरान निशिकान्त पान्डेय, शिवम ठाकुर,  छोटु राय, अभिशेक तिवारी, चितरंजन ओझा, मनिष ओझा,एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 






 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu