Ad Code


असमाजिक तत्वों ने रेस्क्यू सेंटर में लगाई आग- industrial-ps



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गाँव के समीप NH 84 पर स्थित लावारिस जानवरों के लिए बने रेस्क्यू सेंटर में रविवार की देर शाम अज्ञात लोगों ने आग लगा दी जिससे पूरा सेंटर धु धु कर जल उठा। 

बता दें कि इस रेस्क्यू सेंटर का उद्धघाटन पिछले साल 25 दिसंबर को स्नैक सेवर हरिओम चौबे के द्वारा करवाया गया था जिसमे बड़ी संख्या में जिलेभर से लोग शामिल हुए थे। वही इस रेस्क्यू सेंटर में कई सारे लावारिस पशु-पक्षियों का उपचार व रखरखाव संचालक हरिओम चौबे द्वारा किया जा रहा था। लेकिन, बीती रात असमाजिक तत्वों ने रेस्क्यू सेंटर को आग लगा कर खाक कर दिया। वही इस मामले में पूछे जाने पर औधोगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि फिलहाल, इस सम्बंध में कोई आवेदन प्राप्त नही है यदि आवेदन मिलता है तो मामले की जांच कर उचित कार्यवाई की जाएगी।

................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu