Ad Code


वीर कुँवर सिंह जयंती पर सदर विधायक ने किया माल्यार्पण, भाजपा पर साधा निशाना- vir-kunwar-singh



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शनिवार को वीर कुँवर सिंह की जयंती के अवसर पर सदर विधायक सजंय तिवारी उर्फ मुना तिवारी ने बाबू कुँवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 1857 की क्रांति के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव के बहाने धर्म और जाति की राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी अपनी सियासी रोटी सेंकने में लगी है. सत्ता पाने के लिए घृणित राजनीति के निकृष्टतम स्तर तक जाने वाली भाजपा ने बाबू साहब के विजयोत्सव को सियासी रंग दे दिया है.

उन्होंने कहा कि भोजपुरिया लोक के नायक को अपनी सांप्रदायिक राजनीति दुरुस्त करने का आधार बनाने वाली पार्टी शायद यह भूल गई कि कुंवर सिंह पर मजहबों का रंग कभी नहीं चढ़ पाया. वे सांप्रदायिकता के खिलाफ थे. उनकी सेना से लेकर रियासत के अहम पदों पर मुसलमान से लेकर विभिन्न जाति, वर्गों के लोग आसीन थे. सभी कुंवर सिंह से बेइंतहा मोहब्बत करते थे और कुंवर सिंह इन सबों से लेकिन, दुर्भाग्य कि भाजपा इस प्यार के समंदर में भी नफरतों का रंग घोल देना चाहती है. यदि नहीं तो 23 अप्रैल को जगदीशपुर पहुंच कर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मनाने का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन करने वाले गृह मंत्री अमित शाह और उनकी भाजपा के सूरमा मंत्री आखिर कुंवर सिंह के जिगरी दोस्त पीर अली की शहादत को क्यों भूल गए?

................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu