(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- आरा- बक्सर की विधान परिषद सीट पर एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार राधाचरण साह को शानदार जीत पर जदयू नेता सेराज अंसारी ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस जीत की खुशी में निकट भविष्य में उनके द्वारा डुमराँव की धरती पर भव्य स्वागत समारोह का भी आयोजन किया जाएगा जिसमे नवनिर्वाचित MLC राधाचरण सेठ की मौजूदगी में तमाम एनडीए कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।
सेराज अंसारी नें बधाई देते हुए कहा कि सेठ जी सरल स्वभाव के कुशल राजनीतिज्ञ हैं। उनकी जीत से आरा-बक्सर जिले में विकास का एक नया अध्याय जुड़ेगा। उन्होंने कहा कि लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत से जीत हासिल कर MLC चुने जाने पर क्षेत्र की जनता में हर्ष का माहौल है। आरा-बक्सर निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने जातिवाद को नकारते हुए विकास को चुना है। निश्चित तौर पे नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास को गति मिलेगा।
वही सेराज अंसारी ने कहा कि यह सेठ जी की जीत नही बल्कि जनता की जीत है विकास की जीत है,उनकी जीत में भागीदार बने सभी पंचायत प्रतिनिधियों एवं एनडीए कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments