(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिले के डुमराँव अनुमंडल स्थित महरौरा रोड में असमाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर देने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद यह बात शहर में आग की तरह फैली और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। डुमरांव के महरौरा रोड स्थित चौक पर कुछ ही दिनों पहले ग्रामीणों द्वारा बाबा साहेब की सिमेंटेड प्रतिमा लगाई गयी थी जिसे रविवार की रात असमाजिक लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना बीती रात की बताई जा रही है।
सोमवार की सुबह लोगों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त देख पुलिस को इसकी सूचना दी। देखते देखते यह बात आग की तरह फैल गई आसपास लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया साथ ही माहौल तनावपूर्ण बनते जा रहा था वहीं स्थानीय विधायक ने भी दोषियों को पकड़कर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस बल भी पर्याप्त मात्रा में मौके पर कैम्प कर रही है। वही प्रतिमा तोड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments