Ad Code


महिला समेत चार लोगों को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे- sunday-krishnabrahm



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  रविवार को कृष्णब्राह्म थाना की पुलिस ने एक महिला व तीन पुरुषों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सभी आरोपी अलग अलग ब्रांड के शराब के साथ विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किये गए है। उन्होंने बताया कि शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिलने के आधार पर थानाक्षेत्र के नुआंव पुल के पास NH-84 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन व्यक्तियों को दो बाइक के साथ पकड़ा गया। तलाशी के क्रम में अमित कुमार के पास से 35 पीस 8pm अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जबकि गौतम कुमार के पास से 30 पीस अंग्रेजी शराब बरामद किया गया,दोनो निवासी ग्राम गायघाट, थाना-ब्रह्मपुर के बताए जाते है। इसके अलावा मौके से एक अन्य बाइक सवार तस्कर को पकड़ा गया जिसके पास से 750ml के दो पीस रॉयल स्टैग और 750ml के दो पीस मोंगड्यूल विदेशी शराब बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने कहा कि पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। 

वही थानाक्षेत्र के टूड़ीगंज स्टेशन के पास झोपड़ीनुमा घर से छापेमारी के दौरान 8pm प्रत्येक 180ml के 15 पीस शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इसकी पहचान रंजू देवी,पति- झलकु कमकर के रुप में हुई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि होली पर्व को लेकर शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu