Ad Code


अगले महीने कोरानसराय में होगा चैता गायन का भव्य आयोजन, जुटेंगे भोजपुरी के मशहूर कलाकार- koransaray-dumraon




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  डुमराँव अनुमंडल क्षेत्र के कोरानसराय गाँव स्थित राइस मिल परिसर में चैत्र नवरात्र के अवसर पर चैता प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें भोजपुरी जगत के कई मशहूर कलाकार इस चैता गायन में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम समाजसेवी मिथिलेश चौबे उर्फ रिंकू चौबे के द्वारा अगले महीने 13 अप्रैल दिन बुधवार को आयोजित किया जा रहा है। इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पुराने परम्परा को बचा कर रखने एवं आने वाली पीढ़ियों को इससे जोड़ने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें मुख्य रूप से कमलबास कुँवर व्यास और सुरेश तिवारी व्यास के बीच दो गोला चैता गायन प्रतियोगिता होगा।

उन्होंने बताया कि इसमें यूपी व बिहार की नामी गिरामी चैता टीमो को आमंत्रित किया गया है। सम्भवतः इसमें भरत शर्मा,विष्णु ओझा,गोपाल राय, अशोक मिश्रा, विनय मिश्रा सहित दर्जनों भोजपुरी दिग्गज कलाकार शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रस्तुति करने वाली टीम को आयोजन समिति द्वारा ट्राफी व अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu