(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- होली पर्व पर शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने को लेकर बक्सर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के द्वारा सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया गया है। जिसके तहत मुरार थाने की पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दिया है। इस कड़ी में पुलिस ने विदेशी शराब की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
इस सम्बंध में मुरार थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया इस बीच फफदर मोड़ के पास एक बाइक पर सवार दो युवको को पकड़ कर तलाशी ली गई। इस क्रम में उनके बाइक पर बंधे बैग से 49 पीस प्रत्येक 750ml का बम्बे व्हिस्की कुल 36 लीटर शराब बरामद किया गया। जिसके बाद दोनो को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान अजित कुमार,ग्राम- गिरधरबराव एवं राजू यादव,ग्राम- मशहरिया ,दोनो थाना मुरार के रूप में हुई है। इस दौरान उनकी पैसन प्रो बाइक भी जब्त की गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि पूछताछ के बाद दोनो को जेल भेज दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments