(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- पिछले दिनों शहर में बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला अब तूल पकड़ लिया है। बता दें कि जहाँ बीते दिन शहर में विभाग के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला गया था। वही बुधवार को बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बक्सर के न्यायालय में पीड़िता के द्वारा मुकदमा दाखिल कर दिया गया।
इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए अधिवक्ता आकाश कुमार सिंह उर्फ रामजी सिंह के द्वारा बताया गया कि दिनांक 26 मार्च 2022 को बिजली विभाग के कर्मचारी जबरदस्ती महिला इमरती देवी के घर में अकेले पाकर मीटर चेकिंग के नाम पर बिना किसी पुरुष की मौजूदगी में जबरदस्ती घुस कर अभद्रता और मारपीट किए हैं, जबकि उस महिला का मीटर एवं बिजली बिल बिल्कुल सही है तथा किसी प्रकार का विद्युत चोरी का कोई केस भी दर्ज नहीं है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments