(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिले के चौसा में चल रहे 1320 मेगा वाट थर्मल पावर प्लांट का निर्माण कार्य 5 घण्टे मजदूरों के कारण आज बाधित रहा। थर्मल पावर में कार्यरत l&t कंपनी के अंतर्गत इंडक्ट्स कंपनी के अंदर काम करने वाले करीब 20 मजदूरों का डेढ़ महीना का पैसा लेकर इंडक्ट्स कंपनी 22 फरवरी से ही भाग गई है। ऐसे में आक्रोशित मजदूरों द्वारा इसकी शिकायत करने के बाद भी उनके मजदूरी का पैसा मिलने की बजाय केवल आश्वाशन पर आश्वाशन ही मिल पा रहा था। काफी देर के बाद l&t कम्पनी के अधिकारियों द्वारा समझाने बुझाने पर हटने को तैयार हुए।
बुधवार की सुबह 10 बजे से 2 बजे तक नाराज मजदूरों द्वारा थर्मल पावर के गेट को जाम कर बैठ गए।जिससे अन्य कम्पनियों में भी काम करने वाले मजदूर और जरूरी सामान को लेकर अंदर जाने वाली वाहने बाहर ही रह गई।मजदूरों द्वारा बताया गया कि l&t कंपनी के पास गए तो l&t कंपनी के आलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिए कि इनका पैसा 7 दिन में मिल जाएगा ।ऐसे ही l&t कंपनी के अधिकारी करते करते डेढ़ माह तक ले गए।जिसके बाद आज मुख्य गेट को जाम कट बैठ गए।कहने लगे जब तक l&t कंपनी पैसा डालेंगी नही तब तक हम गेट जाम नही खोलेंगे ।
वही दोपहर में l&t के हेड HR कर्नल P N केसर द्वारा मजदूरों को काफी समझाया बुझाया गया कि हमारे अंदर जो काम करी थी कंपनी उसके द्वारा आपका पैसा ले लिया गया है। लेकिन l&t कम्पनी आपकी मजदूरी देने की व्यवस्था बना रही है।कल शाम तक हो सके तो आपके खाते में पैसा जाने भी लगेगा। यह मजदूर अधिकारी द्वारा लिखित में लेने के बाद मान गए। जिसके बाद मजदूरों द्वारा गेट को खोल दिया गया।मजदूरों के साथ राजद प्रकोष्ठ के मजदूर जिलाध्यक्ष अर्जुन यादव भी मौजूद रहे।
बता दे कि बक्सर जिले के चौसा में STPAL द्वारा 1320 मेगा वाट का थर्मल पावर का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी 85 % बिजली बिहार को मिलेगी।जिसका निर्माण करने का जिम्मा l&t कम्पनी को है। जिसके अंदर सिवल और अन्य तरह के छोटे छोटे सैकड़ो कम्पनीया भी कार्य कर रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments