(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शराबबंदी लागू होने के बाद शराब तस्करी में जब्त की गई वाहनों की नीलामी शुरू है इस दौरान जो लोग नीलामी में वाहनों को खरीदने के लिए शामिल हो रहे है वे अधिकारियों के सामने ताव में आकर खुद को किसी फिल्म के ठाकुर साहब समझते हुए किसी वाहन के बेस प्राइस से दस गुना अधिक कीमत बोली लगा देते है जिससे सरकारी राजस्व को फायदा हो रहा है।
इसी तरह का एक ताजा मामला बक्सर का है जहाँ शुक्रवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ की अध्यक्षता में मद्यनिषेध अंतर्गत राजसात किये गए वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुई। इस दौरान कई वाहनों के लिए 50-50 बोलीकर्ता उपस्थित हुए। जहाँ प्रतियोगिता पूर्ण माहौल में वाहनों की अच्छी कीमतें लगी और सरकार को कुल 47 में से 44 वाहनों की नीलामी में 32 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।
वही नीलामी के दौरान की एक वाक्या चर्चा में है दरअसल, नीलामी में शामिल बोलीकर्ता ठेले पर बोली लगाते हुए ताव में आ गए और 800 रुपये की ठेला का 29 हजार तक कीमत लगा दिया और उस स्वचलित ठेला को 29 हजार में नीलाम हुआ।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments