(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- कोरोना महामारी के प्रकोप टलने के बाद न सिर्फ बाजारों के रौनक वापस लौटे है बल्कि,सांस्कृतिक गतिविधियों में भी चहल पहल बढ़ी है। इसी कड़ी में ओम शांति ओम एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक सह जिले के चर्चित युवा समाजसेवी शांतिप्रकाश पान्डेय के द्वारा गुरुवार को ब्रह्मपुर प्रखंड के जवहीँ जगदीशपुर खेल मैदान का दौरा किया गया। जहाँ स्थानीय युवाओं के कहने पर शांतिप्रकाश पान्डेय ने होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन कराने का फैसला लिया।
इस दौरान एक बैठक हुई जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के साथ ही स्थान व दिन तय किये गए। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए शांतिप्रकाश पान्डेय ने बताया कि आगामी 15 मार्च 2022 को जवहीँ जगदीशपुर के खेल मैदान में होली मिलन समारोह कराया जाएगा जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भोजपुरी जगत के कई मशहूर कलाकार शिरकत करेंगे। वही इस दौरान सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों को आयोजक मंडल के तरफ से सम्मानित किया जाएगा।
इस बैठक में रोहित राय,अशोक राय, दिनेश राय, अमरेश साहनी,सुरेंद्र साह, बीरेंद्र साह, गोलु मुकुंद, भोला पासवान,मोनू राम,सोनू साह, रामजी साहनी,राहुल राय, पप्पू पान्डेय, रतन पान्डेय, झामलाल, मिंटू मिश्रा, पप्पू मिश्रा, भुअर पान्डेय,राजिंदर साहनी,विकास पान्डेय, अरविंद राय सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments