Ad Code


माँ काली के भक्त ने देवी को चढ़ाया लाखों का आभूषण- godess-kali




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार गांव में हर बार नवरात्र से पहले मां काली जी को बिना गहनों के जो दिन बिताने पड़ते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा चाहें कोई भी महीना या दिन हो मां काली श्रृंगार से सजी धजी रहेगी। मां के एक श्रद्धालु भक्त स्थानीय गांव निवासी अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मनोज सिंह के द्वारा माता काली के शृंगार के लिए बुधवार को संध्या पूजा के बाद लगभग डेढ़ लाख से ऊपर क़ीमत के आभूषण बनवा कर चढ़ाया गया। जिसमें मंगल सूत्र, गले का हार, मांगटिका, कानबाली, नथूनी, कमर बंध, पायल लगभग डेढ़ लाख रूपए के आभूषण से मां काली का शृंगार किए। बताते चले कि यह मंदिर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से 10 वर्ष पूर्व बनवाया गया था। जिसमें मां काली की मूर्ति की स्थापना भी ठाकुर मनोज सिंह ने ही करवाई थी। मूर्ति स्थापना के बाद लगातार सुबह शाम माता की पूजा अर्चना करते आ रहें है। उसी दौरान माता के आशीर्वाद से उनके मन में व्याप्त हुआ कि माता का शृंगार गहनों के बिना अधूरा है जिसे वो हर हाल में पूरा करने का निर्णय कर धीरे धीरे आभूषण बनवाने में लग गए। जो कि आज पूरा हुआ उन्होंने बताया कि मां काली के आशीर्वाद से पहले जो मैंने सोच रखा था वो आज पूरा हो गया। उनका बेटा मुझ पर माता की कृपा निरंतर बनी हुई है जो मैं समाज कल्याण में कार्य आरंभ करता हूं माता उसे तुरंत पूरा करने में अपनी मदद करती है और वह कार्य जल्द पूरा हो जाता है। उन्होंने कहा कि 
तूं तूं करता तूं भया, मुझ मैं रही न हूं। 
वारी फेरी बलि गई, जित देखौं तित तूं॥ 
जीवात्मा कह रही है कि‘तू है’ ‘तू है’कहते−कहते मेरा अहंकार समाप्त हो गया। इस तरह भगवान पर न्यौछावर होते−होते मैं पूर्णतया समर्पित हो गई। अब तो जिधर देखता हूं उधर तू ही दिखाई देती है मां।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu