Ad Code


ग्रामीणों की परेशानी हुई दूर,समाजसेवी ने निजी पैसों से बना डाली आधा किलोमीटर लंबा सड़क- road-development





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  सिमरी प्रखंड के दुल्लहपुर पंचायत अंतर्गत खंधहरा गाँव में जहाँ लंबे समय से सड़क की अभाव में स्थानीय ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था वही दुल्लहपुर गाँव के निवासी युवा समाजसेवी निशांत सिंह व राजकमल सिंह के द्वारा लगभग 600 मीटर लम्बा सड़क का निर्माण अपने निजी पैसों से कराया गया।

 इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए वीरेन्द्र यादव व जिज्ञासु सिंह उर्फ छोटू ने बताया कि खन्धहरा गाँव का आबादी लगभग 400 का है वही इस गाँव में आने जाने के लिए बक्सर-सिमरी मुख्य मार्ग से जुड़ने वाला कोई रास्ता नहीं था। जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ता था वही समाजसेवी निशांत सिंह व राजकमल सिंह ने न सिर्फ अपने रैयती जमीन को सार्वजनिक रास्ते के लिए दान किया बल्कि उसपर अपने निजी फंड से रास्ते का भी निर्माण कार्य को पुरा करवाया जिसके बाद स्थानीय लोगों में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है लोग समाजसेवियों के इस कार्य की सराहना करते नही थक रहे।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu