Ad Code


आईएमए की बैठक में स्तन कैंसर विषय पर हुई चर्चा, जिले के कई वरीय चिकित्सक रहे उपस्थित- friday-ima-buxar




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शुक्रवार को IMA आई.एम.ए बक्सर की बैठक स्थानीय वैश्णवी क्लार्क इन होटल के सभागार में  आयोजित की गई । जिसमें मुख्य रूप से स्तन कैंसर विषय पर विस्तार से चर्चा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आई एम ए के जिलाध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र प्रसाद के द्वारा किया गया जहां अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने स्तन कैंसर विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए विषय के नवीनतम पक्षों को जिले के उपस्थित चिकित्सकों के सामने रखा। इस विषय पर उपस्थित चिकित्सकों ने भी विभिन्न प्रश्नों को सामने रखा । वही जुड़े प्रश्नों से उत्तर भी देने का काम किया गया अर्थात समझाने का भी प्रयास किया गया।  इस बैठक में वरीय चिकित्सक डॉ सी एम सिंह, डॉक्टर विनोद कुमार सिंह , डॉ बलीराम प्रशाद ( उत्तर प्रदेश)  मंचासीन रहे । वही बैठक में आईएमए सचिव डॉ बीके सिंह ,डॉ सी एम सिंह ने आईएमए की सक्रियता को अधिक शक्तिशाली बनाने की अपील भी उपस्थित लोगों से की गई। वही इस संस्था के द्वारा आयोजीत कार्य में सभी सदस्यों  को सहयोग करने की भी अपील की गई । बैठक में उपस्थित मुख्य चिकित्सकों में डॉक्टर शैलेश राय, डॉक्टर आरएन तिवारी, डॉक्टर भूपेंद्र नाथ, डॉक्टर आरके गुप्ता , डॉक्टर गंगे राय , डॉक्टर पीके पांडे , डॉक्टर श्रीनिवास उपाध्याय डॉक्टर तनवीर खरीदी , डुमराव से चल कर आए डॉ चंद्रशेखर, डॉ अजीत सिंह  मौजूद रहे।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu