(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सोमवार को जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा डुमरांव प्रखंड अंतर्गत छठ पर्व की तैयारियों को लेकर छठिया पोखरा एवं जंगली शिव जी महादेव घाट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मौके पर डुमराँव एसडीएम कुमार पंकज के अलावे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी व नप चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक तिवारी भी मौजूद रहे। वही जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि छठ व्रतियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था घाटों पर सुनिश्चित किया जाए, जिससे छठ व्रतियों को पोखर में जाने में कोई कठिनाई न हो। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद डुमरांव को निर्देश दिया कि घाटों पर पर्याप्त रोशनी एव साफ- सफाई रहे। साथ ही छठ घाट पर बैरिकेटिंग मजबूती से करना एव छठिया पोखरा पर टू लाइन की बैरीटेकिंग की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। छठिया पोखरा पर नाव एव गोताखोर की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments