Ad Code


पोस्टर विमोचन एवं नाटक के माध्यम से एनएसएस ने दिया स्वच्छता का संदेश- gandhi-jaynti




 


(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शनिवार को गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना डीके कॉलेज के डुमराँव इकाई के द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रामेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक एनएसएस द्वारा चलाये जा रहे सात दिवसीय शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय हथेलीपूर मठिया में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरुकता अभियान में हिस्सा लिया। लगातार बारिश के बीच भी अपने कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय लोगों के बीच विविध सामाजिक मुद्दों के प्रति चेतना जगाना एन एस एस  स्वयसेवक एवं कार्यक्रम पदाधिकारी के प्रतिबद्धता की सराहना स्थानीय ग्राम वासियों द्वारा भी की जा रही हैं। इसी क्रम में एन एस एस स्वयंसेवक ने लघु नाट्य के माध्यम से " दहेज विरोध,  पर्यावरण जागरूकता, कन्या भ्रूण हत्या के विरोध आदि से संबंधित संदेश एवं जागरूकता संदेश दिया। आज के शिविर में बतौर अतिथि  वि वि मुख्यालय से संजय कुमार शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान पोस्टर का विमोचन अखिलेशवर सिंह, डॉ रामेंद्र कुमार सिंह एवं संजय कुमार ने किया। इस पोस्टर को स्वच्छता अभियान टीम ने प्रस्तुत किया। जिसका नेतृत्व प्रीतम कुमारी ने किया। इस शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवक शुभम सिन्हा, लक्ष्मण कुमार, आतिश शर्मा, अजित कुमार की अहम भूमिका रही।  स्वयंसेवको में कुमारी जयश्री, वंदना कुमारी, प्रीति कुमारी, संतोष कुमार सहित कई स्वयंसेवक मौजूद रहे।

................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu