Ad Code


कोविड-19 वैक्सीनेशन से वंचित लोगों का सर्वे करने वाली टीम को दो सौ प्रति वार्ड मिलेगी प्रोत्साहन राशि- covid-virus


 


(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़/आरा):-  कोविड-19 संक्रमण वायरस को पूरी तरह जड़ से मिटाने एवं शत-प्रतिशत लोगों को टीकाकृत करने के लिए सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग सजग और संकल्पित है। जिसे हर हाल में सुनिश्चित करने को लेकर किसी भी कारणवश अबतक वैक्सीन से वंचित लोगों का विभाग द्वारा सर्वे कराया जाएगा। ताकि किसी भी स्थिति-परिस्थिति में एक भी लोग वैक्सीन से वंचित नहीं रहें और शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो। वहीं, सर्वे अभियान को सफल बनाने के लिए सर्वे करने वाली टीम को सर्व के उपरांत प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार ने पत्र जारी कर राज्य के सभी जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिए हैं। 
दो सौ रुपये प्रति वार्ड मिलेगी प्रोत्साहन राशि:
जारी पत्र में बताया गया है कि किसी भी कारणवश अबतक कोविड-19 वैक्सीनेशन से वंचित लोगों को सर्वे करने वाली टीम को प्रोत्साहन राशि देने निर्गत कराया जायेगा। सर्वे कार्य में शामिल कर्मियों को सर्व के उपरांत दो सौ रुपये प्रति वार्ड के हिसाब प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सर्वे कार्य की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र की ऑगनबाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया है, जो घर-घर जाकर वैक्सीन से वंचित लोगों का सर्वे करेंगी। साथ ही इस कार्य की मानिटरिंग संबंधित बीसीएम एवं आशा फेसीलीटेटर को करने की जिम्मेदारी दी गई है।
जिला के 3114 वार्ड में सर्वे के लिए 6.22 लाख की राशि आवंटित  :
उक्त सर्वे के कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए जिलावार राशि आवंटित की गयी है. भोजपुर जिला के 3114वार्ड में सर्वे के लिए 6,22,800 रुपये की राशी आवंटित की गयी है. उक्त राशी का आवंटन प्रति सर्वेयर 200 रुपये के हिसाब से की गयी है.    
मतदाता सूची के अनुसार होगा तीन दिवसीय सर्वे : 
वैक्सीनेशन से वंचित लोगों का मतदाता सूची के अनुसार सर्वे होगा। यह कार्य 18 से 20 अक्टूबर तक यानी तीन दिनों तक होगा। इसी निर्धारित समयावधि के अंदर सर्वे का कार्य पूरा किया जाना है। इस दौरान सर्वे टीम को वैक्सीन से वंचित लोगों की सूची भी तैयार करनी है एवं सर्वे के पश्चात वैक्सीन से वंचित लोगों की सूची जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि सभी वंचित लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित और शत-प्रतिशत लोग वैक्सीनेटेड हो सके।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu