Ad Code


लाखो श्रद्धालुओं के आराध्य यशोदा ब्रह्म बाबा मंदिर की आस में खुले आसमान के नीचे- yashoda braham





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  अहिरौली मौजा में NH-84 के किनारे सदियों पुराना एक ब्रह्मबाबा का मंदिर था जो कि जिले में यशोदा ब्रह्मबाबा मंदिर के नाम से विख्यात था। समय बितने के साथ साथ इस मंदिर से लाखो श्रद्धालुओं का आस्था जुड़ गया। दूर दराज से भक्त पूजा अर्चना करने यशोदा ब्रह्मबाबा के मंदिर में आने लगे। लेकिन, जब राष्ट्रीय राजमार्ग-84 का चौड़ीकरण व फोरलेन का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ तो मंदिर सड़क के बीच में आने लगा जिसके बाद आज से तकरीबन सात माह पूर्व 12 फरवरी को तत्कालीन सदर एसडीएम के.के उपाध्याय के नेतृत्व में भारी पुलिस की मौजूदगी में मंदिर के ढांचे को तोड़ मलबे को हटाया गया साथ ही यशोदा ब्रह्मबाबा के मूल प्रतिमा को बाईपास रोड स्थित शनिचरा बाबा स्थान पर अस्थायी रूप से पुनर्स्थापित किया गया। 

वही अब फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में चल रहा है। बावजूद, सरकार व प्रशासन अभीतक यशोदा ब्रह्मबाबा के लिए नए मंदिर का निर्माण नही करा सके। नतीजन,महीनों बित जाने के बाद अबतक मंदिर की आस में लाखों श्रद्धालुओं के आराध्य यशोदा ब्रह्मबाबा खुले आसमान के नीचे छत का इंतजार कर रहे हैं।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu