File photograph
(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के द्वारा जिले के सभी थानाध्यक्षों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए है। वही इसके आलोक में सिमरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर लगातार क्राइम कंट्रोल को लेकर शराब तस्करों एवं लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी ला दिए हैं जिससे इलाके में पुलिस की कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है। वही शनिवार की रात सिमरी पुलिस ने अलग अलग गाँवो में छापेमारी कर के एक साथ चार अभियुक्तों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि पुराने कांडो में वंचित चार अभियुक्त रात में पकड़े गए जबकि मारपीट का एक अन्य अभियुक्त रविवार दोपहर में पकड़ा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में रविन्द्र कुमार राय और सन्तोष राय,दोनो ग्राम- एकौना एवं साधु सिंह,ग्राम- महरौली व मौला सिंह,ग्राम- खरहताड़ का स्थायी निवासी हैं। वही एक अन्य अभियुक्त डुमरी से गिरफ्तार किया गया है जिसका नाम रामजीत यादव बताया जाता हैं। थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि चार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है जबकि, पांचवे को कल जेल भेजा जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments