(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर व सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से राज्य स्वास्थ्य समिति विभिन्न स्तरों पर काम कर रही है। साथ ही, उक्त सेवाएं और सुविधाएं लोगों को मुहैया कराने पर भी बल दिया ज रहा है। इसके लिए सेवाओं व सुविधाओं के प्रचार प्रसार के लिए समय समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में बीते दिनों सदर अस्पताल में वर्ल्ड पेशेंट सेफ्टी डे मनाया गया। जिसमें जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के कर्मियों के द्वारा बनाये गए पोस्टर्स की प्रदर्शनी लगाई गई। जिनमें से सदर अस्पताल और सिमरी पीएचसी द्वारा बनाये गए पोस्टर्स को एक अक्टूबर को आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भेजने के लिए चयनित किया गया है। इस दौरान मुख्य अतिथि राजपुर विधायक विश्वनाथ राम के साथ सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार भट्ट, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. आरके सिंह, डीपीएम सन्तोष कुमार व अन्य अधिकारियों ने भी पोस्टर्स का अवलोकन किया।
जिले में एनआईसीयू की जल्द होगी स्थापना :
सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ ने बताया, मरीजों का स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता है। हम उन्हें हर वह सहुलियत देने की कोशिश करते हैं जो यहां उपलब्ध है। उन्होंने बताया, कोविड-19 के तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए मातृ शिशु स्वास्थ्य को स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता में रखा गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए बक्सर जिला में बच्चों के इलाज के लिए नवजात गहन देखभाल इकाई (एनआईसीयू / नीकु) की स्थापना भी जल्द की जाने वाली है। हालांकि, फिलवक्त जिले में एसएनसीयू (सिक बोर्न केयर यूनिट) संचालित है। लेकिन, नीकु की स्थापना के बाद नवजात शिशुओं के इलाज व देखभाल सुदृढ़ होगी।
हर साल मनाया जाता है वर्ल्ड पेशेंट सेफ्टी डे :
जिला क्वालिटी कंसलटेंट रुचि कुमारी ने बताया, राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर हर साल वर्ल्ड पेशेंट सेफ्टी डे मनाया जाता है। जिसका उद्येश्य सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना एवं अधिक से अधिक आम जनों तक इसकी जानकारी पहुंचाना है। इसी क्रम में इस साल सुरक्षित मातृत्व और शिशु देखभाल की थीम पर पोस्टर कैम्पेन का आयोजन किया गया है। इस दौरान जिला क्वालिटी कंसलटेंट रुचि कुमारी, जिला योजना समन्वयक जावेद आबिदी, जिला समन्वयक आरबीएसके के डॉ. विकास कुमार, जिला लेखा प्रबंधक श्याम राय, सभी एमओआईसी, अनुमंडल एवं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, डीसीएम संतोष कुमार राय समेत केयर इंडिया व डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि मौजूद रहें।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments