(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- रोटरी जगदीश आई हॉस्पिटल व रोटरी बक्सर के तत्वावधान में गत दिनों अमथुआ गाँव में आयोजित मुफ़्त मोतियाबिंद शिविर में चयनित हुए 24 मरीज़ों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन आज रोटरी जगदीश आई हॉस्पिटल में किया गया।
रोटरी बक्सरअंधापन निवारण अभियान के तहत गाँव में कैम्प कर मोतियाबिंद के मरीज़ों की जाँच कर जगदीश आई हॉस्पिटल में लाकर मुफ़्त आपरेशन किया जा रहा है।
रोटरी जगदीश आइ हॉस्पिटल के निदेशक प्रदीप जायसवाल ने बताया की बक्सर जिले को मोतियाबिंद मुक्त करने के लिए रोटरी बक्सर द्वारा सत्र 21-22 मे 2000 मोतियाबिंद ऑपरेशन मुफ़्त करने का लक्ष्य रखा गया हैं। ऑपरेशन के उपरांत सभी मरीज़ों को चश्मा, दवा, खाना मुफ़्त देकर विदाई दी गई।
इस दौरान मौके पर रोटरी अध्यक्ष रो० सौरभ कु० तिवारी, सचिव रो० दीपक अग्रवाल, रो० रवि किरण उपस्थित रहें। अगला मुफ़्त मोतियाबिंद ऑपरेशन जाँच शिविर आगामी तीन अक्टूबर दिन रविवार को दहीवर गाँव में लगाया जायेगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments