Ad Code


शिवहर विधायक चेतन आनंद सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे कडसर- Monday navanagar






(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सोमवार को नावानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कड़सर गांव शिवहर विधायक चेतन आनंद दर्जनों गाड़ियों के काफ़िले और सैकडों समर्थकों के साथ पहुँचे। यहां बीते 21 जुलाई को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त दुर्दांत अपराधियों द्वारा दिन दहाड़े शिवनारायण सिंह की नृशंस हत्या कर दी गई। मालूम हो कि इसके पूर्व इन्हीं कुख्यतों द्वारा उनके पिता और सगे भाई की भी हत्या कर दी गई थी । 

उन्होंने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि सप्ताह से ज्यादा दिनों बाद भी आज तक घटना के मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी संभव नहीं हुईं और बेखौफ अपराधी पीड़ित परिजनों को धमकाते सरेआम घूम रहे हैं। चेतन आनंद ने इसे राज्य में चौपट कानून-व्यवस्था का जीता -जगाता उदाहरण बताया उन्होंने घटना स्थल का मुआयना और परिजनों से मुलाकात कर ढाढ़स बढ़वाया। इस दौरान शिवहर विधायक ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मैंने इसे सदन में उठाया है और आगे जरूरत पड़ी तो सड़क पर भी उतरूंगा पर अन्याय होते देख चुप नहीं बैठूंगा। उन्होंने व्यंगात्मक लहजे में कहा कि ये कैसा सुशासन है,  जहां एक ही परिवार के तीन -तीन सदस्यों की एक ही गिरोह द्वारा बारी -बारी से नृशंस हत्या कर दी जाती है और प्रशासन मूकदर्शक बनी चुप-चाप बैठी है? सरकार का एकबाल घट गया है औऱ अपराधियों के मन से वर्दी का का खौफ़ ख़त्म हो चुका है। उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि पुलिस एक सप्ताह के अंदर सभी नामजद अभियुक्तों को सलाखों के अंदर करे और स्पीडी ट्रायल चलाकर फाँसी या आजीवन कारावास की सजा मुकर्रर करवाए। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को समुचित सुरक्षा , सरकारी नौकरी और 10 लाख रूपए मुआवजा सुनिश्चित करने की भी मांग की। चेतन ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर उपरोक्त मांगो की दिशा शीघ्र समुचित कार्रवाई नहीं की गई तो वे एक पखवाड़े बाद समान विचारधारा वाली पार्टियों और संगठनों के साथ निर्णायक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। मौके पर सर्वश्री लल्ली सिंह, अशोक सिंह, मनोज सिंह, सुमन्त राय, अनुराग, आमोद सिंह, सोनू राय, मिथिलेश, गजेंद्र सिंह, घनश्याम जी, रौशन, विकास, शिवम, बिट्टू, लाला सिंह, उमाशंकर राय, बबुआ सिंह, सुरेंद्र सिंह, शिवम, बिटू, धीरेंद्र, कविलश सिंह आदि उपस्थित रहें।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu