(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सिमरी पुलिस ने थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर के नेतृत्व में एक बड़ी सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात कार्यवाही करते हुए विदेशी शराब की कीमती बोतलों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि देर रात शराब तस्करी की गुप्त सूचना पर थानाक्षेत्र के नगपुरा मोड़ पर घेराबंदी कर शराब की बड़ी खेप के साथ एक बाइक को जब्त किया गया। साथ ही कारोबारी को भी पकड़ कर थाने लाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी बलिहार गाँव का रहनेवाला प्रिंस कुमार सिंह बताया जाता है जिसके पास से 750ml रॉयल स्टेग का 24 पीस,375ml रॉयल स्टेग का 47 पीस और 180ml फ्रूटी का कुल 48 पीस विदेशी शराब बरामद किया गया। वही इस मामले में अभियुक्त को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments