Ad Code


मुहर्रम में विधि व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने की अधिकारियों के साथ बैठक- dm aman samir




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- गुरुवार को जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में मुहर्रम से संबंधित विधि-व्यवस्था की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। पुलिस अधीक्षक बक्सर द्वारा निदेश दिया गया कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ चौकीदारों से सम्पर्क स्थापित कर ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष निगरानी रखी जाय। हथियारों का प्रदर्शन प्रतिबंधित है। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि धार्मिक स्थलों पर किसी भी तरह का भीड़ एकत्र न हो। मुहर्रम पर जुलूस नहीं निकाले जाने की जानकारी दी गई। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाय तथा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को निदेश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था की निरंतर निगरानी करते रहेंगे। जिला पदाधिकारी ने जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पूनम कुमारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग बक्सर को निदेश दिया कि यह सुनिश्चित कर लें कि दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त स्थान पर उपस्थित है। बैठक में पुलिस अधीक्षक बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर, पुलिस उपाधीक्षक (मु0), अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर/डुमराँव, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu