Ad Code


पंचायत चुनाव को लेकर इंतजार की घड़ियां समाप्त,20 अगस्त से आदर्श आचार संहिता लगने की है संभावना- Panchayat election





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- लंबे अरसे से बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि अगस्त के अंतिम सप्ताह तक चुनाव कराए जाएंगे। वही अब इतंजार की घड़ियां समाप्त होने की कगार पर है। बता दें कि ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार में पंचायत चुनाव कराने की तारीख तय कर लिया हैं। इसके लिए पंचायती राज विभाग को सुचना भी भेज दी गई हैं। खबर के अनुसार 10 चरणों में होने जा रहे पंचायत चुनाव की तिथियां 20 सितम्बर से 25 नवम्बर के बीच रखी गई हैं। अगर बिहार कैबिनेट से मंजूरी दी जाती हैं तो इस अवधि में चुनाव कराये जा सकते हैं। वहीं यह सम्भावनाएं जताई जा रही है कि आगामी 20 अगस्त से बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती हैं।


मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट की स्वीकृति मिलने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। क्यों की राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियों को पूरा कर लिया हैं। अब बहुत जल्द चुनाव संपन्न कराने की योजना हैं. अगर बिहार कैबिनेट से मंजूरी मिलती हैं तो 20 और 24 सितम्बर, 4, 8, 18, 22 और 31 अक्टूबर तथा 7, 15 और 25 नवंबर 2021 को पंचायत चुनाव कराये जा सकते हैं।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu