Ad Code


सुबह में डूबे वृद्ध का शव शाम को बरामद,स्नान करने के दौरान हुई घटना- simri block





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  सिमरी अंचल क्षेत्र के केशोपुर गाँव के हनुमान घाट पर नहाने गए एक 70 वर्षीय वृद्ध गंगा नदी में डूब गया। सूचना मिलते ही मौके पर अंचलाधिकारी अनिल कुमार के साथ साथ तिलक राय के हाता ओपी प्रभारी सन्तोष कुमार सदल बल पहुँच गोताखोरों से शव को ढूंढवाने लगे। हालांकि, कई घण्टों तक चलता रहा सर्च ऑपरेशन लेकिन डूबने वाले का शव बरामद नही किया जा सका वही अंत में एनडीआरएफ की टीम बुलवाने की जब बात होने लगी तो उसी समय स्थानीय लोगों की मदद से वृद्ध का शव शाम चार बजे गंगा नदी से बरामद कर लिया गया। 

इस सम्बंध में अंचलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान सिमरी दूधिपट्टी गाँव निवासी रामजी राम(70 वर्षीय) ,पिता- कृता राम के रूप में हुई। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष के तहत सहायता राशि दिए जाने की कवायद चल रही है।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu