Ad Code


डुमराँव में बने सेहत केंद्र का किया गया वर्चुअल उद्धघाटन- Bihar state





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के तत्वधान में बिहार राज्य के कुल 28 चयनित उच्च शिक्षण संस्थानों में बने सेहत केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन राजधानी पटना से किया गया। इस क्रम में डुमराव के डीके कॉलेज में बने जिले का एकमात्र 'सेहत केंद्र' का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ आर बी प्रसाद तथा प्रचार्य डॉ अरविंद कु• सिंह द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन तथा फीता काटकर किया गया। 'सेहत केंद्र' के नोडल पदाधिकारी सह एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार सिंह ने मंच संचालन करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। सेहत केंद्र के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए डॉ रामेन्द्र कु• सिंह ने बताया कि यह छात्रों के बीच स्वास्थ्य संबंधित चेतना एवं जागरूकता का एक बेहतर माध्यम बनेगा साथ ही एन• एस• एस• के स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे समाज में इस जागरूकता का प्रचार एवं प्रसार करें जिससे एक स्वस्थ-जागरूक समाज का निर्माण हो। कार्यक्रम की सफलता के लिए नोडल पदाधिकारी डॉ रामेन्द्र सिंह ने एन• एस• एस• के स्वयंसेवको को लक्ष्मण कुमार (पियर एजुकेटर), शुभम सिन्हा ( पियर एजुकेटर) के विशेष उल्लेख किया। साथ ही उदय कुमार वर्मा, प्रीतम कुमारी, कौशिकी पांडे, सुप्रिया ओझा, नदीम अंसारी, रेखा कुमारी के सहयोग की सराहना की।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं एवं कर्मी उपस्थित रहे। महाविद्यालय के पुस्तकालय प्रभारी अखिलेश्वर जी, लेखपाल मनोज कुमार सिंह आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही नमामि गंगे परियोजना के पदाधिकारी शैलेश कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपनी बातें रखी।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu