Ad Code


शराब के सप्लायर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइक जब्त- chakki op




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  इनदिनों चक्की ओपी के नए थाना प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह जबसे पदभार ग्रहण किये हैं तबसे शराब एवं शराब तस्करों के पीछे पड़ गए हैं। आये दिन इनके नेतृत्व में पुलिस टीम को शराब बरामदगी में सफलताएँ मिल रही है। स्थानीय पुलिस ने फिर एक बार शराब के सप्लायर को दबोचा है। 

इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए चक्की ओपी प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराने के लिए क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है इस क्रम में शराब तस्कर पुलिस टीम के हत्थे चढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के भागड़ पुल के समीप से हीरो होंडा मोटरसाइकिल सवार एक शराब सप्लायर को 200ml देशी शराब के कुल 167 पीस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसका नाम राजेश यादव,ग्राम चौगाई, थाना- मुरार बताया जाता है। वही इसको अब जेल भेज दिया गया है।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu