Ad Code


एकौना में अतिक्रमण का शिकार हुआ सरकारी गढ्ढा, जल निकासी का समस्या बना गम्भीर- simri block



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  सिमरी प्रखंड क्षेत्र के एकौना गाँव में वर्षों पुराने एक सरकारी गढ्ढे पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किए जाने का मामला सामने आया है। लगभग पांच बीघा जमीन में फैला यह गढ्ढा अतिक्रमण का शिकार हो कर पूरी तरह से भर चुका है जिससे गाँव के सैकड़ो घरों का पानी अब गढ्ढे में नही आ पाता।


वही इस सम्बंध में स्थानीय निवासी महेंद्र राय, सजंय गोंड़, रामाधार राय, बच्चानन्द गोड, धर्मेंद्र गोंड़, चतुरी राय, जयनाथ राय, सत्यदेव राय, कुश राय सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड संख्या 4,5,9,10,11 और 12 के सैकड़ों घरों का पानी इसी गढ्ढे में हमेशा से गिरते आया है लेकिन चंद लोगों ने मिलकर अब इस गढ्ढे पर अपनी कब्जा जमा ली है जिससे पूरे गाँव के सामने जलनिकासी का समस्या गहरा गया है। लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर उनलोगों ने कई बार कानून का दरवाजा खटखटाया, अतिक्रमणकारियों के यहाँ कई बार नोटिस भी भेजा गया लेकिन इसका कोई असर इनलोगो पर नही दिखा।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu