Ad Code


तीन महिलाओं ने मिलकर की थी लुकडी की हत्या, तीन दिनों के अंदर पुलिस ने किया मामले का उद्भेदन- police investigation




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  बीते 1 जून की अहले सुबह पुलिस के द्वारा बगेन थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर के समीप से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। इस मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने शव का शिनाख्त तो घटना के दिन ही कर लिया था। जांच में पता चला कि मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के भादा गाँव निवासी रविशंकर पान्डेय उर्फ लुकडी,पिता- रामजी पान्डेय था। 

वही इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने मात्र तीन दिनों के अंदर ही करते हुए वारदात में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा मीडिया को जानकारी दी गई कि घटना के बाद मृतक रविशंकर पान्डेय उर्फ लुकडी की पत्नी सुनीता देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसके आलोक में कांड का उद्भेदन करने के लिए त्वरित कार्यवाई करते हुए साक्ष्यों के आधार पर सरिता देवी,पति- स्व. शिवमंगल राम, सीता देवी,पति- स्व. राकेश पासवान, सोनी देवी, पति- छोटकन पासवान एवं मंतोष राम को गिरफ्तार किया गया। वही पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक लुकडी का सम्बंध सरिता देवी,पति- स्व. शिवमंगल राम के साथ था जहां वह हमेशा आता जाता था और पड़ोस में रह रहे सीता देवी,पति- स्व. राकेश पासवान को परेशान करता था। इसी बीच सभी ने रविशंकर पान्डेय की हत्या करने की साजिश रची और योजना अनुसार तीन महिला एवं एक पुरूष अपराधियों ने मिलकर 1 जून की सुबह लुकडी की हत्या कर शव को नहर के समीप छोड़ दिया। फिलहाल, गिरफ्तार सभी अपराधियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu