By- Gulshan Singh
(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिलाधिकारी अमन समीर के नेतृत्व में जिले भर में टीकाकरण का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँव गाँव जाकर लोगों को न सिर्फ जागरूक कर रही है बल्कि वैक्सिनेशन भी कर रही है।
इस क्रम में रविवार को चलंत टीका एक्सप्रेस सदर प्रखंड क्षेत्र के हरकिशुनपुर गाँव में पहुँची। जहाँ पहले से ही हावड़ा नवज्योति संस्था के विजय खरवार द्वारा स्थानीय प्राथमिक विद्यालय पर स्वास्थ्य कर्मियों के स्वागत एवं सम्मान के लिए तैयार बैठे थे। वही टीका एक्सप्रेस के साथ पहुँचे स्वास्थ्य विभाग के लोगों को जलपान इत्यादि कराने के बाद हावड़ा नवज्योति के सदस्यों ने स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाए। वही इस मदद से प्रसन्न होकर स्वास्थ्य कर्मियों ने संस्था के सदस्यों को धन्यवाद दिया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments